गोड्डा : पुलिस की मिलीभगत से रात के अंधेरे में हो रही पशुओं की तस्करी

Godda : संथाल परगना का गोड्डा जिला पशु तस्करों का सुरक्षित पनाहगार बना हुआ है. बांग्लादेश पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे होने के कारण गोड्डा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु तस्करी का धंधा परवान चढ़ा हुआ है. पशु तस्करों को पुलिस का खुला संरक्षण मिल रहा है. हर सप्ताह सैकड़ों पशुओं को वाहनों में ठूंसकर बंगाल बॉर्डर पार कराया जाता है. तस्कर यूपी-बिहार से वाहनों पर पशुओं को लादकर झारखंड के रास्ते बंगाल ले जाते हैं. वाहनों को हंसडीहा से कमराडोल (पोड़ैयाहाट) थाना क्षेत्र से होकर देवदांड थाना की सीमा से निकलकर पाकुड़ और दुमका जिले से होते हुए बंगाल व बांग्लादेश भेजा जाता है. वहले पुलिस कभी-कभार कुछ गिरफ्तारियां दिखाकर कार्रवाई की खानापूर्ति करती थी, लेकिन अब वह भी नहीं करती है. पशु तस्करों को पुलिस का अघोषित समर्थन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hero-companys-sale-of-fake-parts-and-mobile-busted-parts-worth-rs-50-lakh-seized/">धनबाद

: हीरो कंपनी के नकली पार्ट्स व मोबिल की बिक्री का भंडाफोड़, 50 लाख के पार्ट्स जब्त