Godda : गोड्डा पुलिस ने रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़े टेंपो से बैटरी की चोरी करने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. मेहरमा थाना में दर्ज कांड संख्या 65/24 के प्राथमिकी अभियुक्त सुधीर मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही थी. मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने सीमावर्ती बिहार के भागलपुर स्थित ईशीपुर में छापेमारी कर सुधीर मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से चोरी का बैटरी भी बरामद किया गया. पूछताछ में सुधीर ने अपने दो साथियों का भी नाम बताया, जिनके साथ मिलकर वह ट्रैक्टर, टेंपो, कार, व बस से बैटरी की चोरी करता था. उसकी निशानदेही पर थाना प्रभारी नीतीश अश्वनी ने पुलिस टीम के साथ उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया. उनका नाम संतोष तांती व नीतीश कुमार है. दोनों ईशीपुर के ही रहने वाले हैं. उनके पास से चोरी के तीन बैटरी बरामद किए गए. तीनों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा इंस्पेक्टर विधान चंद्र मंडल, एएसआई खालिद अहमद खान, हवलदार पौलूस किस्कू, अमित कुमार शामिल थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-due-to-chandraprakashs-work-and-modis-guarantee-people-are-inclined-towards-nda-lambodar/">बोकारो
: चंद्रप्रकाश के काम व मोदी की गारंटी से लोगों का झुकाव एनडीए की ओर- लंबोदर [wpse_comments_template]