गोड्डा : घटिया निर्माण की शिकायत की तो ठेकेदार ने ग्रामीणों पर ही दर्ज कराया केस

Godda : सड़क निर्माण में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने सामूहिक आवाज उठाई और इसकी शिकायत की, तो ठेकेदार ने पुलिस की मिलीभगत से ग्रामीणों पर ही झूठा केस दर्ज करवा दिया. मामला गोड्डा जिले की बांझी पंचायत का है. ग्रामीणों वर्षों से जर्जर सड़क का निर्माण करवाने की मांग कर रहे थे. सरकार ने सड़क निर्माण को मंजूरी देते हुए टेंडर निकला. टेंडर फाइनल होने के बाद सड़क का निर्माण शुरू हो गया. लेकिन ठेकेदार प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं करवा कर घटिया निर्माण करा रहा था. इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. कई बार स्थल पर पहुंचकर काम करवा रहे मुंशी से शिकायत की और गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा. इसके बावजूद ठेकेदार ने कोई सुधार नहीं किया उल्टे धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करना है करो ऐसा ही काम होगा. तब ग्रामीणों ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया. इसके बाद ठेकेदार ने रंगदारी मांगे जाने का झूठे आरोप लगाते हुए छह से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी ने भी बिना मामले की जांच किए केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है. इस मामले की शिकायत करने को लेकर ग्रामीणों का एक दल जिला मुख्यालय पहुंचकर उपयुक्त से मिला और सारी बातों की जानकारी देते हुए जांच की मांग की. यह भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/task-force-formed-regarding-irregularities-in-liquor-sale-minister-expressed-concern-over-low-sale-of-country-liquor/">शराब

बिक्री में अनियमितता को लेकर टॉस्क फोर्स का गठन, देशी शराब की कम बिक्री पर मंत्री ने जताई चिंता