LagatarDesk : सोना-चांदी की कीमतों में आज एक बार सस्ता हुआ है. लगातार… तीन से चार दिनों से सोने और चांदी के दाम घट रहे हैं. निवेशकों को सोने में निवेश करने का यही सही मौका है. MCX">https://www.mcxindia.com/">MCX
पर सोना वायदा 0.03 फीसदी फिसलकर 46,580 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, चांदी के दाम भी 0.15 फीसदी घटकर 66,884 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़े : शेयर">https://english.lagatar.in/the-stock-market-opened-with-heavy-fall-the-sensex-lost-1400-points-the-nifty-slipped-below-14400/48864/">शेयर
बाजार भारी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा
अगस्त में रिकॉर्ड स्तर पर थे सोने के दाम
इससे पहले भी सोना और चांदी के दाम में गिरावट आयी थी. पिछले कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 0.5 फीसदी की गिरावट आयी थी. साल 2020 के अगस्त महीने में सोने की कीमत 56200 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. वहीं इस महीने की शुरुआत में गोल्ड पिछले एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया.
अगस्त के मुकाबले 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना
अप्रैल महीने की शुरुआत में सोने की कीमत 44 हजार के लेवल पर पहुंच गया था. इस हिसाब से सोने की कीमतों में लगभग 12,200 रुपये की गिरावट आयी है. हालांकि रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर से सोना फिलहाल 10 हजार रुपये सस्ता हो गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी के दाम में गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट में भी बिकवाली का दौर जारी है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,738.52 डॉलर प्रति औंस है. वहीं चांदी 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 25.15 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
24 कैरेट गोल्ड के दाम 49820 रुपये
राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम के 24 कैरेट गोल्ड के भाव 49820 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 47,720 रुपये, मुंबई में 45,720 रुपये और कोलकाता में 48,570 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
अप्रैल महीने के अंत में बढ़ सकता है सोने के दाम
निवेशकों के लिए सोने में निवेश करने का यही सही मौका है. ताकि जब भविष्य में सोने के दाम बढ़ेंगे तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल के अंत तक सोने के दाम में भारी इजाफा हो सकता है. फिलहाल गोल्ड की कीमत 46 हजार के करीब है.
BIS Care app से चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. `BIS Care app` की मदद से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये सिर्फ ग्राहक इससे जुड़ी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.