- 4 को मिला गोल्ड मेडल और 108 को डिग्री
- राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी थे मौजूद
आगे पीएचडी करना चाहती हूं - विभा
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एमटेक में विभा को गोल्ड मेडल मिला है. विभा ने इसका श्रेय अपने माता- पिता और सास- ससुर को दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य पीएचडी करना है. गोल्ड मेडल पाकर बहुत खुशी हो रही है.अंकिता ने अपने माता- पिता को दिया श्रेय
इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एमटेक में अंकिता कुमारी को गोल्ड मिला है. अंकिता ने इसका श्रेय अपने माता- पिता को दिया है. बताया कि वह अभी कहीं जॉब नहीं कर रही है. आगे पीएचडी करना चाहती है.देश के लिए कुछ करना चाहती हूं - शिवांगी संगवान
इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग बीटेक में शिवांगी संगवान को गोल्ड मेडल मिला है. वर्तमान में वह ब्रोड्रीज इन फ्यूचर में इंटर्नशिप कर रहीं है. उन्होंने बताया कि मैं आगे जाकर देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. शिवांगी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है.हमें एक लक्ष्य तय करना चाहिए- सविता नंदन
सविता नंदन को बीटेक में गोल्ड मेडल मिला है. सविता नंदन वर्तमान में टेक्नो इंडिया में जॉब कर रही है. इन्होंने गोल्ड मेडल मिलने का श्रेय आपने माता- पिता और गुरुजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक लक्ष्य तय करना चाहिए और उस लक्ष्य के लिए काम करना चाहिए. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/obcs-to-get-27-per-cent-reservation-in-jharkhand-obc-morcha/">झारखंडमें ओबीसी को मिले 27 फीसदी आरक्षण : ओबीसी मोर्चा [wpse_comments_template]