Google ने कई लोन ऐप्स को Play Store से हटाया

LagatarDesk: ऐप के माध्यम से आसानी से लोगों को लोन मिल जा रहा है. इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ आधार कार्ड से ही लोन दिया जा रहा है. इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रह है. इसी को ध्यान में रख कर Google इंडिया ने लोन ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है. अब गूगल ने उन लोन ऐप्स को अपने गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है, जो लोकल कानून और नियमों को पालन नहीं करते हैं. इसे भी पढ़े:नकली">https://lagatar.in/ustr-list-of-counterfeiters-released-four-markets-in-india-including-snapdeal-palika-bazaar-are-also-in-the-list/18013/">नकली

माल बेचने वालों की USTR लिस्ट जारी, Snapdeal,पालिका बाजार समेत भारत के चार मार्केट भी सूची में

सुजैन फ्रे ने दी जानकारी

तीन लोन ऐप्स को Google इंडिया ने प्ले स्टोर से हटा भी दिया है. इन ऐप्स को लाखों बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है. ये सभी लोन ऐप्स गूगल के लोन चुकाने के नियम को तोड़ रहे हैं. Google इंडिया की Android Security and Privacy की वाइस प्रेसिडेंट सुजैन फ्रे ने ब्लॉग लिख कर इसकी जानकारी दी. इसे भी पढ़े:अडानी">https://lagatar.in/finance-ministry-and-niti-aayog-objected-to-adani-groups-grant-of-airport-so-are-allegations-of-farmers-true/18011/">अडानी

समूह को एयरपोर्ट देने पर वित्त मंत्रालय व नीति आयोग को थी आपत्ति, तो क्या किसानों के आरोप सच हैं!

सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे ऐप्स को हटाया

सुजैन फ्रे ने ब्लॉग में लिखा कि सैकड़ों पर्सनल ऐप की समीक्षा की गयी. इनमें सरकारी एजेंसी और यूजर्स द्वारा फ्लैग किये गये ऐप्स भी शामिल थे. Google India ने वैसे ऐप्स को प्ले स्टोर से तुरंत हटा दिया जो यूजर्स के सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. इसे भी पढ़े:सरकार">https://lagatar.in/government-will-send-10-scheduled-tribe-students-to-study-abroad-welfare-department-pledges/18006/">सरकार

10 अनुसूचित जनजाति छात्रों को पढ़ने के लिए भेजेगी विदेश, कल्याण विभाग ने संकल्प किया जारी

गूगल का लोन ऐप और रूल्स पर रहेगी नजर

इसके साथ ही गूगल ने लोन ऐप के डेवलपर्स को रूल्स एंड रेगुलेशन का पालन करने से जुड़े सबूत पेश करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जो ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें तुरंत प्ले स्टोर से हटा दिया जायेगा. गूगल एजेंसी के रूल्स और लोन ऐप का निरंतर रिव्यू करेगी. इसे भी पढ़े:हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-executes-petition-to-ban-gutkha-court-is-satisfied-with-the-governments-answer/18001/">हाईकोर्ट

ने निष्पादित की गुटखा बैन करने की याचिका, सरकार के जवाब से संतुष्ट है कोर्ट

री-पेमेंट के लिए कम टाइम देते थे ये लोन ऐप

गूगल के द्वारा बहुत सारे ऐप्स को हटाया गया है. इनमें से कुछ लोन देने वाले ऐप ऐसे है जो लोन री-पेमेंट के लिए 6 दिन से कम समय देते थे. जानकारी के अनुसार कई लोन ऐप ऐसे भी है जो 6 दिन से कम का टाइम देते हैं. इसके साथ ही कुछ तो ऐसे है जो 10 हजार के लोन  के लिए प्रोसेसिंग फी भी लेते हैं. इसे भी पढ़े:ऑर्गेनिक">https://lagatar.in/2021-can-be-a-difficult-year-for-middle-class-people/17981/">ऑर्गेनिक

फूड खाने से दूर होंगी बीमारियां