: कोविड से मरने वाले सरकारी अधिकारियों व कर्मियों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा, परिवार के सदस्य को मिलेगी नौकरी
नवविवाहित जोड़े ने आत्महत्या का प्रयास किया
यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. जहां नवविवाहित जोड़े ने आत्महत्या का प्रयास किया है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. नवविवाहित जोड़े को इलाज कराने लेकर आये परिजन भी इस घटना से काफी हैरान है. इसे भी पढ़ें -शरद">https://lagatar.in/sharad-pawar-called-a-meeting-of-opposition-leaders-prashant-kishor-said-not-sure-that-any-front-will-be-able-to-challenge-the-bjp-strongly/93397/">शरदपवार ने बुलायी विपक्षी नेताओं की बैठक, प्रशांत किशोर ने कहा, यकीन नहीं कि कोई मोर्चा भाजपा को मजबूती से चुनौती दे पायेगा
दोनों ने शनिवार को थावे मंदिर में शादी की थी
परिजनों ने बताया कि जमशेदपुर के सोनाटे थाना क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय शांति देवी ने गोपालगंज के मीरगंज शहर के रहनेवाले 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह से शनिवार को थावे मंदिर में शादी की थी. रविवार को घर पर बहुभोज था. बहुभोज के बाद पति-पत्नी सोने चले गए, फिर दोनों ने जहर खा लिया. इसे भी पढ़ें -फिर">https://lagatar.in/petrol-diesel-prices-increased-again-petrol-in-rajasthan-by-rs-109-diesel-became-costlier-by-7-rupee-45-paise-since-may-4/93403/">फिरबढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपये, 4 मई से अबतक डीजल 7.45 रुपया हुआ महंगा
जहर खाने की वजह की जानकारी नहीं मिल पायी है
परिजनों के मुताबिक दोनों ने चिकेन में जहर मिलाकर खाया है. जहर खाने की वजह क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. परिजनों के मुताबिक कमरे में दोनों को बेहोशी की हालत में देखा गया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उसके बाद इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने की सूचना पर परिजन दोनों को लेकर बेहतर इलाज कराने के बहाने फरार हो गये. इसे भी पढ़ें -हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-sadar-hospital-became-a-pond-water-filled-in-emergency-ward/93384/">हाजीपुर: सदर अस्पताल बना तालाब, इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी
दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है
डॉक्टरों ने बताया कि परिजनों ने उल्टी कराने के लिए नवदंपति को सर्फ का पानी पिलाया था. उसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ. इस मामले में सदर अस्पताल के पुलिस पदाधिकारी बीएन राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों प्रेमी जोड़े बेहोशी हालत में थे इसलिए पूछताछ नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें -नारद">https://lagatar.in/narada-sting-case-mamta-appeals-in-supreme-court-for-refusing-to-take-affidavit-by-calcutta-high-court-hearing-today/93383/">नारदस्टिंग केस : कलकत्ता उच्च न्यायालय के हलफनामा लेने से मना करने पर ममता की सुप्रीम कोर्ट में गुहार, सुनवाई आज [wpse_comments_template]