सरकारी कर्मियों को पीएफ की जमा राशि पर मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज
Ranchi : राज्य सरकार के कर्मियों को पीएफ की जमा राशि पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. वित्त विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (बजट प्रभाग) ने 3 जनवरी 2025 को एक संकल्प जारी किया था. इसके तहत, सामान्य भविष्य निधि (GPF) के अभिदाताओं की कुल जमा रकमों पर वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक 7.1% ब्याज दर की स्वीकृति दी गयी है. आगे कहा गया कि यह ब्याज दर 1 जनवरी 2025 से लागू की जायेगी. इसके अनुसार, झारखंड सरकार के सामान्य भविष्य निधि (GPF) अभिदाताओं की कुल जमा रकमों पर ब्याज दर केंद्र सरकार के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक 7.1% (सात दशमलव एक प्रतिशत) स्वीकृत की गयी है.