छात्रों के व्यवहार में सुधार पर विशेष ध्यान
alt="" width="600" height="400" /> ``प्रोजेक्ट इम्पैक्ट`` के तहत, स्कूलों में साफ-सफाई, शैक्षिक सामग्री की उपलब्धता और छात्रों के व्यवहार में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस पहल की शुरुआत कोडरमा जिले से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई, जहां इसके लागू होने के बाद छात्रों की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. इसकी सफलता के बाद इस परियोजना को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जा रहा है.
विद्यालय आने वाले पहले 10 छात्रों का तिलक व फूल माला से स्वागत
alt="" width="600" height="400" /> इस परियोजना के अंतर्गत, स्कूलों में आने वाले पहले 10 छात्रों का स्वागत तिलक और फूलों की माला से किया जाता है, जिससे उन्हें विशेष महसूस कराया जा सके और उनका उत्साह बढ़े. शिक्षा विभाग के अनुसार, ``प्रोजेक्ट इम्पैक्ट`` के चलते झारखंड के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है और छात्रों के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार हो रहा है.
100 % अटेंडेंस का बैज देकर छात्रों का सम्मान
alt="" width="600" height="400" /> रांची के कांटाटोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अनुपालन के लिए विद्यालय स्तर पर कई प्रयास किये गए हैं. जैसे विद्यालय में सबसे पहले आने वाले छात्रों को मॉर्निंग स्टार के खिताब से नवाजा जाता है और शत प्रतिशत हाजिर रहने वाले छात्रों को 100% अटेंडेंस का बैज दिया जाता है, जिससे बच्चे प्रोत्साहित हो सकें. विद्यालय में दीवार लेखन, रंग रोगन और पौधारोपण भी किया गया है, जो दिखने में काफी आकर्षक और सुंदर लगता है. इसके अलावा विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशालाएं भी क्रियाशील हैं. [wpse_comments_template]