- परिजनों से बोले सीएम- जरूरत पड़ी तो बंगाल सरकार से भी करेंगे बात
- पीड़िता के माता-पिता ने धनबाद विधायक राज सिन्हा के साथ सीएम से की मुलाकात
का प्रण- अब केवल उसी शादी में जायेंगे, जिसके कार्ड पर लिखा होगा दहेज नहीं लिया मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कोनिका लायक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की सरकार अपने स्तर पर तहकीकात कराएगी और परिजनों को न्याय दिलाएगी. जरूरत पड़ने पर बंगाल की सरकार से भी इस मामले में बातचीत करेंगे. सीएम ने गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को कोनिका लायक मौत मामले को लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं. बता दें कि पिछले दिनों झारखंड की उभरती हुई महिला निशानेबाज कोनिका लायक की हॉस्टल में फंदे से लटका शव मिला था. वह झारखंड के धनबाद शहर की रहने वाली थीं. कोनिका कोलकाता के हॉस्टल में रह रही थीं. कोनिका ने झारखंड राज्य स्तर पर चार गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं. वह 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में स्टेट चैंपियन थीं. कुछ महीनों पहले कोनिका उस समय खबरों में आई थीं जब अभिनेता सोनू सूद से उन्होंने राइफल के लिए मदद मांगी थी. फिर सोनू सूद ने उन्हें राइफल दिलाई थी. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-distribution-of-blankets-and-other-assets-among-villagers-farmers-got-kcc/">चाकुलिया
: ग्रामीणों के बीच कंबल व अन्य परिसंपत्तियों का वितरण, किसानों को मिला केसीसी [wpse_comments_template]