गुड़ाबांदा : पंचायत समिति सदस्य ने श्राद्ध कर्म में किया सहयोग

Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत डोंगादह निवासी स्व. गणेश पातर के श्राद्ध कर्म में पंचायत समिति सदस्य पुष्पा महतो ने सुखा राशन प्रदान किया. शनिवार की शाम को पंसस प्रतिनिधि रविंद्र नाथ महतो ने सहायता सामग्री मृतक की मां लीलावती पातर को पहुंचाया. कुछ दिन पूर्व गणेश पातर की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई थी. एक वर्ष पहले उसके भाई की भी मौत हो चुकी है. मौके पर लखींद्र महतो, विकास कर्मकार, शिव शंकर पातर आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-view-of-monsoon-jugsalai-municipal-council-got-the-drains-cleaned/">जमशेदपुर

: मानसून के मद्देनजर जुगसलाई नगर परिषद ने कराई नालों की सफाई

[wpse_comments_template]