गुड़ाबांदा : 43 डिग्री तापमान में नंगे पांव घर लौटने को मजबूर हैं स्कूली बच्चे, छुट्टी बढ़ाने की मांग

Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : पूर्वी सिंहभूम के पिछड़े प्रखंडों में शुमार गुड़ाबांदा प्रखंड के स्कूली बच्चे कड़ी धूप में नंगे पांव स्कूल से घर लौटते हैं. झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा तय की गई समय दोपहर के एक बजे स्कूलों की छूट्टी दी जाती है. इसमें क्लास एक के बच्चे भी रहते हैं. गुड़ाबांदा क्षेत्र एक पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है, अधिकांश आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है. ऐसे में कई अभिभावक अपने बच्चों के लिए चप्पल खरीदने की भी सामर्थ्य नहीं रखते. शिक्षा प्राप्त करने के लिए इन बच्चों का सहारा सरकारी स्कूल है. आजकल कड़ी धूप में नंगे पांव चलते इन बच्चों का फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है. लोग इन फोटो को देखकर झारखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोश रहे हैं और उच्च अधिकारियों से गर्मी छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-demand-to-ban-the-transfer-of-tribal-land-memorandum-submitted-to-the-deputy-commissioners-office/">चाईबासा

: आदिवासी भूमि के हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग, उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]