कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक
क्या है मापदंड
फॉस्फेट रिसाइकलिंग आधारित उद्योगों की स्थापना नेशनल और स्टेट हाइवे से 50 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए. रेलवे ट्रैक से 100 मीटर की दूरी होनी चाहिए. नदी से 100 मीटर की दूरी होनी चाहिए. 800 की आबादी वाले क्षेत्र से 200 मीटर, वन भूमि से 100 मीटर और वाइल्डलाइफ सेंचुरी से 500 मीटर की दूरी होनी चाहिए.स्क्रैप आधारित उद्योग के लिए क्या है मापदंड
स्क्रैप और स्क्रैप को करतन वाले उद्योगों की स्थापना के लिए नेशनल और स्टेट हाइवे से 50 मीटर की दूरी होनी चाहिए. रेलवे ट्रैक से 100 मीटर की दूरी होनी चाहिए. नदी से 200 मीटर की दूरी होनी चाहिए. 800 की आबादी वाले क्षेत्र से 200 मीटर, वन भूमि से 250 मीटर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से 1000 मीटर की दूरी होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/now-the-supreme-court-will-hear-the-petition-of-ranchi-dc-manju-nath-bhajantri-on-february-20/">रांचीडीसी मंजू नाथ भजंत्री की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 20 फरवरी को सुनवाई [wpse_comments_template]