बड़ी खबर : गुमला डीईओ व कंप्यूटर ऑपरेटर एक लाख घूस लेते गिरफ्तार

Gumla : एसीबी रांची की टीम ने बुधवार को गुमला में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को एक लाख रुपये रिश्वत लेते कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ रांची ले गई. जानकारी के अनुसार माघी उच्च विद्यालय सिसई की एचएम कुंती देवी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की. बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर ने पिछले 12 मई 23 को माघी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया था और निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्टीकरण मांगा था. वादिनी ने 12 दिसंबर 23 को स्पष्टीकरण समर्पित करते हुए दोषमुक्त करने का आग्रह किया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोषमुक्त करने के लिए एचएम कुंती देवी से एक लाख रुपये की मांग की थी. विधिवत सत्यापन के बाद वादिनी की शिकायत पर एसीबी थाना रांची में कांड दर्ज किया गया और गुरुवार को एसीबी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : अभिभावक">https://lagatar.in/parents-association-demands-closure-of-jharkhand-schools-due-to-cold/">अभिभावक

संघ ने ठंड को लेकर झारखंड के स्कूलों को बंद करने की मांग की
[wpse_comments_template]