Gumla : चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय के समीप मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत होने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी. हादसे के बाद इलाके में शोक ली लहर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुपुंग नवाटोली के रहने वाले अविनाश असुर (21 वर्ष) और अमित असुर (27 वर्ष) अपनी बाइक से चैनपुर से गुमला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चैनपुर अनुमंडल कार्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रही ‘मूनलाइट’ नामक बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अविनाश असुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल अमित असुर को आनन-फानन में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : सरना">https://lagatar.in/political-tussle-over-sarna-dharma-code-bjp-and-congress-jmm-competing-to-take-credit/">सरना
धर्म कोड पर सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस-झामुमो में श्रेय लेने की होड़ घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी हुई है. हादसे की विस्तृत जांच के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इधर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हृदय विदारक घटना से मृतकों के परिजनों और पूरे गांव में मातम का माहौल है. इसे भी पढ़ें : विनय">https://lagatar.in/medical-team-reached-acb-for-health-checkup-of-vinay-chaubey-and-gajendra-singh/">विनय
चौबे व गजेंद्र सिंह के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम ACB पहुंची