गुरु, ईश्वर भक्ति और राष्ट्रभक्ति के मार्गदर्शकः बाबूलाल मरांडी

Ranchi: प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को राज्य भर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा भारत की सनातन परम्परा है. हमारे धर्म शास्त्रों ने गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा बताया है.


क्योंकि गुरु ही है जो सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए ईश्वर से साक्षात्कार का मार्ग प्रशस्त करता है. मनुष्य केवल निजी सुख से खुशी नहीं हो सकता. मनुष्य में सामाजिकता, राष्ट्रीयता का भाव ही जीवन को पूर्णता प्रदान करता है. सनातन परम्परा में गुरु व्यक्ति को ईश्वर भक्ति और राष्ट्रभक्ति दिनों से जोड़ता है.

 

रघुवर दास ने पाहनों को किया सम्मानित

Uploaded Image


पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनजाति समाज के अगुआ और आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक पाहनो को सम्मानित करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से ही जनजाति संस्कृति आज सुरक्षित है. उन्होंने इस समाज को अपनी पहचान और परंपरा से काटने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया.


कर्मवीर सिंह ने संन्यासियों को किया सम्मानित


संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने योगदा आश्रम में संन्यासियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. कहा कि अनादि काल से आध्यात्मिक गुरु राष्ट्र के जनजागरण के अगुआ हैं. संतों ,महापुरुषों संन्यासियों ने करोड़ों परिवार में संस्कारों को भरा है. 


आज पूरा विश्व सनातन संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहा. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि सनातन संस्कृति गुरुओं के माध्यम से संस्कार के साथ और सेवा भाव  मजबूत हो रहे. आज देश में लाखों सेवाभावी संस्थाएं जनकल्याण के विभिन्न कार्यों में जुटी हैं.


गुरु पूर्णिमा हमें समर्पण की शिक्षा देता है


पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा हमें समर्पण की शिक्षा देता है. यह समर्पण भाव समाज के सभी क्षेत्रों में गुरुजनों के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ रहा है. 


राज्य के सभी जिलों,मंडलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने मठ, मंदिर, आश्रमों में जाकर गुरु जनों,पुजारी, पाहन गण का सम्मान किया और राज्य की उन्नति केलिए आशीर्वाद मांगे.