alt="" width="1280" height="590" /> मदरसे में बच्चों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते जेएमएम कार्यकर्ता[/caption] इससे पहले रांची जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर में भी गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच फल, अनाज और कंबल बांटा गया. इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बीच जरूरत की वस्तुएं, वृद्धाश्रम एवं अनाथालयों में फल और मिठाइयों का वितरण किया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता के आवास पहुंचे. उन्होंने गुरुजी को जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ देकर आशीर्वाद लिया.
alt="" width="1280" height="720" />
alt="" width="1080" height="497" /> इसे भी पढ़ें-रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-ji-the-state-has-not-forgotten-santoshi-when-the-investigation-of-your-tenure-starts-there-will-be-a-line-of-scams-jmm/">रघुवर
जी, राज्य ने संतोषी को भूला नहीं है, आपके कार्यकाल की जब जांच शुरू होगी तो घोटालों की लाइन बनेगी:JMM
मदरसा में कंबल तो अल्बर्ट एक्का चौक के पास काटा गया केक
जेएमएम रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में चेशायर होम में लोगों के साथ केक कटवाकर गुरूजी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान चेशायर होम के लोगों द्वारा गुरूजी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी की गयी. हिंदपीढ़ी स्थित नेजाम नगर स्थित मदरसा में कंबल का वितरण किया गया. साथ ही अल्बर्ट एक्का चौक पर केक काटकर आम जनों के बीच वितरण किया गया. चेशायर होम की सिस्टर सुमोना ने गुरूजी के लिए वहां के बच्चों द्वारा बनाया गया केक और गुलदस्ता जिला समिति को दिया.कार्यक्रम में जेएमएम के कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित
मौके पर रांची जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद, अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला उपाध्यक्ष परवेज़ आलम गुड्डू, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-UP:">https://lagatar.in/up-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-yogi-cabinet-shah-gave-instructions-to-persuade-the-angry-mlas/">UP:योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, शाह ने नाराज विधायकों को मनाने के दिये निर्देश [wpse_comments_template]