हो रहे कब्जा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट सख्त हुआ. तब एक बार फिर से जिला प्रशासन के आदेश पर डैमों के कैचमेंट एरिया में कब्जा करने वालों को फिर से नोटिस भेज कर जवाब मांगा जा रहा है. नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर जिला प्रशासन अवैध निर्माण करने का मामला दर्ज करेगा.
नोटिस के बाद भी अतिक्रमण जारी, जवाब नहीं दे रहे कब्जाधारी
नगडी सीओ ने हटिया डैम के कैचमेंट एरिया में कब्जा करने वाले 66 लोगों को नोटिस जारी किया. वही कांके व हेहल सीओ ने 96 लोगों को नोटिस भेजा. जिसमें से 53 अतिक्रमणकारी हेहल अंचल के हेसल मौजा के हैं. कठरगोंदा मौजा के 31 और नवासोसो मौजा के 12 अतिक्रमण करने आलों को चिन्हित किया गया है. इसे भी पढ़ें- सप्लाई">https://lagatar.in/beware-of-supply-water-drinkers-there-is-no-bacteria-screening-in-any-filtration-plant-in-the-city/4137/">सप्लाईवाटर पीने वाले हो जायें सावधान! शहर के किसी भी फिल्ट्रेशन प्लांट में नहीं होती बैक्टीरिया जांच ओरमांझी सीओ ने रूक्का डैम के कैचमेंट एरिया के चकला पंचायत के तहत 50 एकड बेचे गए जमीन को चिन्हित कर, जमीन लेने वालों को नोटिस भेजकर रहे है. कई अतिक्रमण भी तोड़े, मगर डैम के कैचमेंट एरिया में कब्जा नहीं रूक रहा है. गेतलसूद डैम के कैचमेंट एरिया में किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सर्वे कर रहा है. जिसमें अनगड़ा प्रखंड के तुरूप, सालहन, मासू, गेतलसूद, महेशपुर, सिमलिया, लाधुपटोली, आगरटोली, लालगढ़, गाधीग्राम, चिलदाग सोसो गांव गेतलसूद डैम का डूब क्षेत्र है. इन क्षेत्रों के कैचमेंट इलाके में अतिक्रमण किया गया है.
गोंदा (कांके) डैम के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण करने वाले लोग
नावासोसो : हरेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, अनिल सिंह, रेणु ठाकुर, विक्रम सिंह, रवि जायसवाल, पारेम सिंह मिसिरगोंदा व कटहरगोंदा : गुणानंद महतो, कटहरगोंदा, देवपूजन सिंह, सुनील शर्मा, जयनाथ गुप्ता, पवन शर्मा. धर्मेंद्र कुमार, सुनील जी, डॉ बीपी सिन्ह, गंगाधर जोडिया, पुष्पा सेमापनी, उषा किरण, कुमार प्रेमचंद्र, टीएन राय, सुष्मा पांडेय, कौशिक भौमिक, देवाशिष नाग, सरोवर इंक्लेव, सुमंत सिंह, सत्य प्रकाश सेठ, इंदू सिंह, प्रताप अरोड़ा, कन्हैया लाल, श्याम सुंदर पेडिवाल, सुनील कुमार, एनके प्रसाद, संदीप कुमार कनोई, किरण देवी लखोटिया, बृजमोहन प्रसाद सिंह, मीरा सिंह, वेकेटेश्वर गुप्ता, विद्यानंद सिंह, मधुसूदन दास, सकल देव सिंह, निरंजन मेहता, अल्ताफ हुसैन, अविनाश साहू, उत्तम गोराई, ओम कुमार, चितरंजन चक्रवर्ती, नंद किशोर प्रसाद आदि. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/water-crisis-in-jharkhand-172-surface-water-based-water-supply-scheme-to-be-completed-in-4706-crore/3848/">झारखंडमें जल संकट: 4,706 करोड़ में पूरी होंगी 172 सरफेस वाटर आधारित जलापूर्ति योजना