ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाईं हानिया आमिर -माहिरा खान, कहा- कायरतापूर्ण हरकत…

Lagatar desk : भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर कड़ा संदेश दिया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद की गई, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था. जहां एक ओर पूरा भारत इस साहसिक कदम की सराहना कर रहा है, वहीं पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियों ने इस ऑपरेशन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है -माहिरा खान और हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और भारत विरोधी बयान जाहिर किया हैं. हानिया ने इस हमले को कायर और शर्मनाक बताया है ">     यह ताकत नहीं है, कायरता है – हानिया आमिर : हाल ही में हानिया आमिर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर शेयर की. पहले में उन्होंने लिखा, कायरता. वहीं, दूसरी पोस्ट में लिखा, मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं है. मैं बस बहुत गुस्से, दर्द और दिल में गुबार है. एक बच्चे की जान गई है. परिवार बिखर गए हैं. और ये किस लिए है. इस तरह से आप किसी की रक्षा इस तरह से नहीं करते हैं. ये सीधे तौर पर निर्दयता है. आप ऐसे मासूम लोगों पर बम गिराकर इसे स्ट्रैटजी नहीं बता सकते हैं. ये आपकी ताकत नहीं है. ये कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-3-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे- माहिरा खान : हानिया आमिर के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर गुस्सा फूटता हुआ नजर आया. माहिरा ने अपनी भड़ास निकालते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “गंभीर रूप से कायरतापूर्ण. अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन