Hazaribagh: चौपारण प्रखंड में हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है. एक तरफ जहां महराजगंज में स्थित मासूम हेल्थ केअर सेंटर में सस्ती दरों पर चिकित्सा की सुविधा लोगों को मुहैया करवा रही है, वहीं दूसरी तरफ हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श के साथ दवाएं भी उपलब्ध करवा रही है. गुरुवार को हंस फाउंडेशन मेडिकल यूनिट की टीम ने प्रखंड के बटबिगहा और सेल्हारा खुर्द में कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच किया. शिविर में 63 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया. जिसमें 12 लोग हाइपर टेंशन और ब्लड शुगर के मरीज मिले. उन्हें उचित परामर्श व निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करवाई गईं. वहीं लैब टेक्नीशियन रविजीत कुमार ने महिलाओं को ब्रेस्टफिडिंग को लेकर जागरूक किया. मौके पर सीनियर प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर पवन कुमार ने कहा कि एक बेहतर स्वास्थ्य ही हमारा बड़ा धन है, सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं. चिकित्सक डॉ नवीन आर्या, फार्माशिष्ट इंद्रजीत कुमार व लैब टेक्नीशियन रविजीत कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगाल
के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार [wpse_comments_template]