हंसडीहा दुमका रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से बचा युवक, लेकिन बाइक क्षतिग्रस्त

Dumka: सरैयाहाट में हंसडीहा दुमका रेल लाइन पर बुधवार की दोपहर ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बाल बाल बच गया. इस दौरान युवक की बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया रेलवे गेट की है. बाइक सवार युवक जनार्धन कुमार ने बताया कि वो दुमका से बाइक लेकर खसिया के रास्ते रामगढ़ प्रखंड के कांजो गांव स्थित अपने घर जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-14-april-this-time-the-double-mutant-cororna-neutralizes-the-immunity-remember-the-arogya-setu-app-the-number-issued-by-ranchi-dc-is-getting-closed-apart-from-this-21-news-and-video/50022/">शाम

की न्यूज डायरी | 14 April | इस बार डबल म्यूटेंट कोरोना, इम्यूनिटी को कर देता है बेअसर| अरोग्य सेतु एप्प याद है ना| रांची डीसी ने जो नंबर जारी किया, वह बंद मिल रहे| इसके अलावा 21 खबरें व वीडियो

हादसे का घटनाक्रम

युवक अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिये कच्चे रास्ते का सहारा लिया और वो खसिया गांव स्थित मुखिया जी लाइन होटल के पीछे से अपने बाइक को लेकर निकल गया. कुछ दूर आगे जाने के बाद एक रेलवे ट्रेक मिला जिसे वो पार कर ही रहा था कि अचानक ट्रेन का इंजन पहुँच गया. आनन फानन में वह अपनी जान बचाने के लिये बाइक को रेलवे ट्रेक पर ही छोड़ भाग गया. उसकी जान बच गयी लेकिन मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/three-killed-90-infected-with-corona-in-dumka/50115/">दुमका

में कोरोना से तीन की मौत, 90 संक्रमित

जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग

खसिया मुख्य मार्ग को सील करने के बाद करीब दर्जनों गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच रहें हैं. प्रशासन को रेलवे ट्रैक को ध्यान में रखकर विकल्प ढूंढना चाहिए, ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-lover-burns-21-year-old-married-girlfriend-dhanbad-refer-in-critical-condition/50136/">दुमका:

प्रेमी ने 21 वर्षीय विवाहित प्रेमिका को जलाया, गंभीर हालत में धनबाद रेफर