हरिहरगंज: पिपरा के तीन पैक्स में खुला धान क्रय केंद्र

Hariharganj (Palamu): जिले के पिपरा प्रखंड में बुधवार को पिपरा पैक्स, मधुबाना पैक्स व ढाब कला बभंडी पैक्स में धान क्रय केंद्र खुला. इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से बीडीओ अनिता केरकेट्टा, जिप प्रतिनिधि संदीप पासवान, मुखिया रामप्रवेश भुइयां, सुशील कुमार सिंह और पंसस उपेंद्र राम ने किया. बीडीओ ने कहा कि इस बार सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रखंड स्तर पर पैक्स के माध्यम से धान खरीदा जाएगा. इसे भी पढ़ें- गोवा">https://lagatar.in/mamata-banerjees-speech-in-goa-mentions-bengali-gujarati-hindu-brahmin/">गोवा

में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला          

किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है

बीडीओ ने कहा कि किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. किसानों का ग्रेड ए धान 2070/- प्रति क्विंटल जबकि ग्रेड बी धान 2050/- प्रति क्विंटल लिया जाएगा. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक सह नोडल पदाधिकारी अमरकांत कुमार, बीएओ शिवनारायण उरांव, अंचल उपनिरीक्षक संजय रजवार, जनसेवक संजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार, सुरेश सिंह, रिंकू सिंह, विश्वनाथ रजवार, अनिल गुप्ता और उमाशंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा        
[wpse_comments_template]