Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रवाद और सैन्य गौरव को शिक्षा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब राज्य के मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को `ऑपरेशन सिंदूर` के बारे में एक पूरा अध्याय पढ़ाया जायेगा, जिसमें भारतीय सेना की वीरता और आतंकवाद के खिलाफ उसकी निर्णायक कार्रवाई की कहानी शामिल होगी. https://twitter.com/PTI_News/status/1924741722271268981
अब मदरसों में पढ़ाई जाएगी ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा उत्तराखंड के पंजीकृत 451 मदरसों में अब छात्रों को `ऑपरेशन सिंदूर` के तहत भारतीय सेना द्वारा किये गये साहसिक और रणनीतिक हमले के बारे में विस्तार से पढ़ाया जायेगा. इस नए अध्याय के जरिए छात्रों को न केवल भारतीय सेना के शौर्य की जानकारी मिलेगी, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि कैसे भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक रुख अपनाया. इसे भी पढ़ें : Cannes">https://lagatar.in/urvashi-rautelas-charm-at-cannes-2025-new-look-rocks-the-internet/">Cannes
2025 में उर्वशी रौतेला का जलवा: नए लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल शिक्षा में राष्ट्रभाव की झलक सरकार का मानना है कि इस तरह की कहानियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने से छात्रों में देशभक्ति की भावना मजबूत होगी और वे भारतीय सेना के बलिदान और समर्पण को समझ सकेंगे. वर्तमान में उत्तराखंड में 50 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत मदरसों में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा लगभग 500 मदरसे बिना पंजीकरण के भी संचालित हो रहे हैं. इस पहल से मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने में मिलेगी मदद इस पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमसूद काजमी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वीरता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है. यह जरूरी है कि हमारे छात्र जानें कि देश की रक्षा में सेना किस तरह से अपना बलिदान देती है. उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने और राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने में मदद मिलेगी. हम चाहते हैं कि हमारे छात्र न केवल धार्मिक शिक्षा लें, बल्कि देश के इतिहास, वर्तमान और उसके गौरव से भी भली-भांति परिचित हों. मुफ्ती काजमी ने यह भी स्पष्ट किया कि मदरसों में किसी तरह की कट्टरता नहीं सिखाई जाती, बल्कि छात्र-छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाता है. इसे भी पढ़ें : विनय">https://lagatar.in/medical-team-reached-acb-for-health-checkup-of-vinay-chaubey-and-gajendra-singh/">विनय
चौबे व गजेंद्र सिंह के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम ACB पहुंची सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह, 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे बता दें कि 6-7 मई की रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के तहत ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये थे. इसे भी पढ़ें :सरना">https://lagatar.in/political-tussle-over-sarna-dharma-code-bjp-and-congress-jmm-competing-to-take-credit/">सरना
धर्म कोड पर सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस-झामुमो में श्रेय लेने की होड़