हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने वैश्य मोर्चा की भूख हड़ताल को खत्म कराया

Basant Munda Ranchi :  हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने शुक्रवार को राजभवन के सामने तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु और अजित प्रजापति समेत अन्य को फूलों का गुलदस्ता देकर हड़ताल खत्म कराया. बता दें कि ये लोग ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 23 मार्च से राजभवन गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे.

आंदोलन को और तेज करने की जरूरत

मौके पर नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड में वैश्यों आरक्षण नहीं मिलना दुखद बात है. जब बिहार- झारखंड एक साथ था, उस समय से पिछड़ों को आरक्षण मिलता रहा है. लेकिन झारखंड बनने के बाद आरक्षण नहीं मिल रहा है.  वैश्य मोर्चा के आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-government-will-accommodate-non-formal-education-instructors-after-consultation-with-law-department-jagarnath/">विधानसभा

: विधि विभाग से विमर्श के बाद अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को समायोजित करेगी सरकार : जगरनाथ
[wpse_comments_template]