18 अप्रैल से हर दिन चलेगी हटिया-पटना-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

Ranchi/Patna: 18 अप्रैल से हटिया-पटना-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस हर दिन चलेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे ने चार ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है. इसमें पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस भी शामिल है.

कोरोना के मद्देनजर बंद किया गया था परिचालन

कोरोना के मद्देनजर इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. इसके बाद इसे दोबारा शुरू किया गया तो यह ट्रेन तीन दिन ही चल रही थी. लेकिन रेलवे के निर्णय के बाद अब यह ट्रेन हर दिन चलेगी. इसे लेकर जल्द रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि यह ट्रेन हटिया,रांची धनबाद होकर चलेगी. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-in-the-kera-and-pauri-temples-the-devotees-lay-bare-body-on-thorns-empty-feet-walked-on-the-blazing-coals/">चक्रधरपुर:

केरा व पाउड़ी मंदिर में भोक्‍ता नंगे बदन कांटों पर लोटे, खाली पैर दहकते अंगारों पर चले
[wpse_comments_template]