इसे भी पढ़ें -करीम">https://lagatar.in/e-waste-bin-inaugurated-at-karim-city-college/">करीम
सिटी कॉलेज में किया गया ई-वेस्ट बिन का उद्घाटन
विरोध ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था
पिछले कई दिनों से इस विरोध ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था. इसी क्रम में मंगलवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल प्रभावित क्षेत्र में एक किसान कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे, जहां किसान अपनी बर्बाद फसलों के मुआवजा के लिए आवेदन कर सकते थे. इसी कार्यक्रम के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल का काफिला बानादाग पहुंचा, तो चौक से भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें कुसुंभा ले गए. यह देख साइडिंग से पीड़ित ग्रामीण और रैयत विधायक के पीछे पीछे कुसुंभा पहुंच गए. जब कुसुंभा गांव में सदर विधायक से ग्रामीणों ने अपील की कि हमारे बर्बाद धान की फसल का आकलन किया जाए तो उनके प्रतिनिधि ने साफ मना कर दिया, जिससे ग्रामीण और रैयतों ने सदर विधायक वापस जाओ, मनीष जायसवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इसे भी पढ़ें -कपाली">https://lagatar.in/police-probe-into-theft-of-thousands-from-womans-locked-house-in-kapali/">कपालीमें महिला के बंद घर से हजारों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी