Hazaribagh : हजारीबाग के गांधी प्रतिमा स्थित झील से एक अज्ञात युवक का शव लोहसिंगना पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है. युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि झील में एक युवक का शव देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. लोहसिंगना थाना पुलिस और मुर्दा कल्याण समिति के नीरज कुमार ने शव को झील से निकालकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक मृतक की पहचान नहीं हो जाती, तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी. इसे भी पढ़ें: सरिया">https://lagatar.in/saria-villagers-protested-against-the-wall-under-construction-on-both-sides-of-the-railway-track/">सरिया
: रेलवे ट्रैक के दोनों किनारे निर्माणाधीन दीवार का ग्रामीणों ने किया विरोध [wpse_comments_template]