हजारीबाग : डीसी नैंसी सहाय ने भगवान बिरसा को किया नमन
Hazaribagh : भगवान बिरसा मुंडा की 124वीं शहादत दिवस पर डीसी नैंसी सहाय ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा की शहादत हम सब के लिए प्रेरणा के समान है. हम झारखंड वासियों को उनपर गर्व है. नैंसी ने कहा कि भगवान बिरसा ने 25 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी. उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत उस समय के ताकतवर सामंतों और अग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया. कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर शत शत नमन. जिला प्रशासन ने भी पुराना बस स्टैंड पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदानों को याद किया. [wpse_comments_template]