हजारीबाग बन रहा है सेक्सटॉर्शन का अड्डा, पुलिस ने लोगों को किया सचेत

Bismay Alankar Hazaribagh: हजारीबाग प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन अब सेक्सटॉर्शन के लिए भी जाना जाने लगा है. हजारीबाग के गोरहर और बरकट्ठा थाना क्षेत्र में इन दिनों एक बड़ा रैकेट सेक्सटॉर्शन के लिए काम कर रहा है. पुलिस भी पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना बना रही है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=AhfyF7hJuPs

पुलिस का मानना है कि जामताड़ा जिस तरह से देशभर में साइबर अपराध के लिए जाना जा रहा है. उसी तरह से हाल के दिनों में हजारीबाग पुलिस ने कुछ ऐसे ही साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली है उससे पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. गोरहर और बरकट्ठा थाना क्षेत्र अब पूरे राज्य में सेक्सटॉर्शन के लिए जाना जाने लगा है. इसमें लोगों को फर्जी वेबसाइट पर वीडियो चैट के लिए कहा जाता है. पुलिस विशेष रणनीति के तहत इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना बना रही है. इसमें सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना लिया जाता है. फिर उसे ब्लैकमेल कर पैसा वसूला जाता है. इस तरह के साइबर क्राइम को सेक्सटॉर्शन का नाम दिया गया है. सेक्सटॉर्शन यानी सेक्स संबंधी वीडियो चैट के जरिए पैसे वसूल करना है. पहचान उजागर हो जाने के डर से लोग उन्हें पैसे देते हैं. पुलिस ने जिस किशोर साव को उसके 5 अन्य साथियों के साथ पकड़ा है, वो खुद एमए बीएड की पढ़ाई कर चुका है. उसके पास से 50 लाख रुपये मूल्य की जमीन के कागजात मिले हैं. कोर्रा इलाके में तीन मंजिला मकान भी मिला है. इससे पता चलता है कितने बड़े पैमाने पर यह धंधा चल रहा है. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/search-operation-underway-since-night-after-25-lakh-prize-naxalites-were-reported-to-have-come-to-guwa-area-with-armed-squad-of-mochu/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन

चैट वायरल करने की धमकी दी जाती है

जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य skoka या oklut वेबसाइट पर फर्जी आइडी बनाकर एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर पहले ग्राहकों से बात करते हैं. फिर उनके साथ अश्लील चैटिंग की जाती है. फिर अश्लील वीडियो बनाया जाता है. अपराधी वीडियो के साथ-साथ चैटिंग का उपयोग ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं और पैसा वसूलते हैं. अगर पैसा देने की में आनाकानी की जाती है तो फिर ऑनलाइन वायरल करने की धमकी दी जाती है. इससे व्यक्ति डर से पैसा दे देता है. इसे भी पढ़ें- बागुननगर">https://lagatar.in/there-is-no-electricity-in-54-houses-of-bagunnagar-since-wednesday-night-water-problem-due-to-motor-not-running-in-the-morning/">बागुननगर

के 54 घरों में बुधवार की रात से बिजली नहीं, सुबह मोटर नहीं चलने से पानी की हुई समस्या

लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है

एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और इस जाल में न फंसे. जहां साइबर अपराधी आपकी गाढ़ी कमाई भी उड़ा लेंगे और आप को ब्लैकमेल भी करेंगे. कहा कि हजारीबाग ही नहीं दूसरे राज्यों में भी इनका तार फैला हुआ है. ऐसे में अनवांटेड लिंक कभी शेयर भी न करें और उसे खोले भी नहीं. अगर कोई व्यक्ति फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तो उसे भी सोच समझकर एक्सेप्ट करें. अपराध का स्वरूप हाल के दिनों में बदला है. संचार क्रांति के कई लाभ हैं तो कई नुकसान भी हैं. अपराधी इसका गलत उपयोग भी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-paralympics-shuttler-pramod-bhagat-in-the-last-four-suhas-tarun-and-krishna-also-won/">टोक्यो

पारालंपिक : शटलर प्रमोद भगत अंतिम चार में, सुहास, तरुण व कृष्णा भी जीते
[wpse_comments_template]