NRI महिला से 43 लाख ठगने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी ने किया गिरफ्तार
राजनीतिक उलगुलान कर इतिहास लिखेगा हज़ारीबाग़ : जेपी भाई पटेल
नामांकन रैली से पहले जेपी भाई पटेल ने कहा कि झारखंडवासियों के खून में उलगुलान है. यहां के लोगों ने ही सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया था. सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ टेकलाल बाबू ने लड़ाई लड़ी थी. झारखंड आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाते हुए राज्यसभा में अलग राज्य का बिल पास कराया था. आगे कहा कि जिस मकसद के साथ झारखंड को हमने लड़कर अलग कराया था, आज केंद्र की भाजपा सरकार उसे पूरा नहीं होने दे रही. यहां के जल जंगल को पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है. सरना धर्म कोड को मोदी सरकार मंजूरी नहीं दे रही. ख़ातियानी नियोजन नीति को भाजपा के इशारे पर रोक दिया गया. मगर अब वक्त आ गया है उलगुलान करने का. हज़ारीबाग़ के मतदाता इस बार कांग्रेस को वोट कर के राजनीतिक उलगुलान करेंगे. इस वर्ष हज़ारीबाग़ टेकलाल बाबू द्वारा देखा गया स्थानीय सांसद का सपना पूरा कर इतिहास लिखने जा रहा है. इसे भी पढ़ें-NIA">https://lagatar.in/nia-dg-met-jharkhand-dgp-discussed-naxalism-and-terrorism/">NIAके डीजी ने झारखंड डीजीपी से की मुलाकात, नक्सलवाद और आतंकवाद पर हुई चर्चा [wpse_comments_template]