हजारीबाग : जय प्रकाश भाई पटेल बुधवार को करेंगे नामांकन, जुटेंगे कई दिग्गज

जनसभा में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई विधायक एवं पूर्व विधायक शिरकत करेंगे Hazaribagh हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद वह समाहरणालय भवन से समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में जिला स्कूल मैदान पहुंचकर जनसभा करेंगे. जनसभा में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई विधायक एवं पूर्व विधायक शिरकत करेंगे. नामांकन रैली और जनसभा को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता ज़ोर-शोर से लगे हुए हैं. कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दलों से हज़ारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही भारी संख्या में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ेगा. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cid-arrested-cyber-criminal-who-duped-nri-woman-of-rs-43-lakh/">रांची:

NRI महिला से 43 लाख ठगने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी ने किया गिरफ्तार

राजनीतिक उलगुलान कर इतिहास लिखेगा हज़ारीबाग़ : जेपी भाई पटेल

नामांकन रैली से पहले जेपी भाई पटेल ने कहा कि झारखंडवासियों के खून में उलगुलान है. यहां के लोगों ने ही सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया था. सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ टेकलाल बाबू ने लड़ाई लड़ी थी. झारखंड आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाते हुए राज्यसभा में अलग राज्य का बिल पास कराया था. आगे कहा कि जिस मकसद के साथ झारखंड को हमने लड़कर अलग कराया था, आज केंद्र की भाजपा सरकार उसे पूरा नहीं होने दे रही. यहां के जल जंगल को पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है. सरना धर्म कोड को मोदी सरकार मंजूरी नहीं दे रही. ख़ातियानी नियोजन नीति को भाजपा के इशारे पर रोक दिया गया. मगर अब वक्त आ गया है उलगुलान करने का. हज़ारीबाग़ के मतदाता इस बार कांग्रेस को वोट कर के राजनीतिक उलगुलान करेंगे. इस वर्ष हज़ारीबाग़ टेकलाल बाबू द्वारा देखा गया स्थानीय सांसद का सपना पूरा कर इतिहास लिखने जा रहा है. इसे भी पढ़ें-NIA">https://lagatar.in/nia-dg-met-jharkhand-dgp-discussed-naxalism-and-terrorism/">NIA

के डीजी ने झारखंड डीजीपी से की मुलाकात, नक्सलवाद और आतंकवाद पर हुई चर्चा
[wpse_comments_template]