हजारीबाग : विभावि के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, स्मृति की साझा

Hazaribagh:  विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. दीप जलाकार कार्यक्रम की शुरूआत विभागाध्यक्ष डॉ. एसएम क़ैशर, विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ उमेन्द्र सिंह और भूतपूर्व छात्रों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विभाग के शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प ने स्वागत भाषण में विभाग की वर्तमान स्थिति व भूतपूर्व छात्रों के महत्त्व को रेखांकित किया. वहीं विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ उमेन्द्र सिंह ने भूतपूर्व छात्र संघ से विभागीय जुड़ाव के महत्त्व पर प्रकाश डाला. साथ ही अपनी स्मृतियां साझा कीं. भूतपूर्व छात्रों में कोलंबस महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सोमक विश्वास, उम्मे अमीना और दूसरे छात्रों ने विभाग से संबंधित अपनी स्मृतियां साझा कीं. वहीं विभागाध्यक्ष डॉ क़ैशर ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र उत्तीर्ण होकर भी विभाग से अलग नहीं हो सकता. छात्र व शिक्षक तथा विभाग का संबंध जीवनपर्यंत रहता है. कार्यक्रम का संचालन प्रिंस राज व तरन्नुम इलियास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी रेशु कुमार ने किया. इसे भी पढ़ें-नीतीश">https://lagatar.in/11-candidates-including-nitish-kumar-rabri-devi-are-sure-to-become-mlc-there-will-be-no-fight/">नीतीश

कुमार, राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवारों का MLC बनना तय, नहीं होगी फाइट
[wpse_comments_template]