Vishnugarh, Hazaribagh : विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत खरकी पंचायत के बेलवाटोंगरी निवासी जीतन अगरिया (45) पिता जोधन अगरिया की शुक्रवार को मुंबई में आकस्मिक मौत हो गई. मृतक मुंबई के कोल्हापुर में शटरिंग का काम करता था. जीवकोपार्जन के लिए वह प्रखंड क्षेत्र के टंडवा के गुलाब शेख के साथ मुंबई गया था. वह लगभग दो साल से वहां काम कर रहा था. शुक्रवार को काम पर जाते हुए उसे अचानक पेट दर्द हुआ. इलाज के बजाय नींबू पानी पिलाकर आराम करने की सलाह दी गयी और उसे बिस्तर पर लेटा दिया गया. मगर जीतन अगरिया ऐसा लेटा कि वह फिर कभी नहीं उठ सका. उसका शव शनिवार को पैतृक गांव पहुंचने वाला है. उसके परिजन और गांव वाले अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वह अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था. मालिक उसे नियमित भुगतान भी नहीं कर रहा था. लिहाजा परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चे छोड़ गया है. पत्नी दिमागी तौर से बीमार है. ऐसे में मासूमों की परवरिश पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें-पहली">https://lagatar.in/kalpana-soren-reached-jmms-central-office-for-the-first-time/">पहली
बार JMM के केंद्रीय कार्यालय पहुंचीं कल्पना सोरेन, 21 अप्रैल को आयोजित महारैली पर चर्चा [wpse_comments_template]