हजारीबाग: समिति बनाने के नाम पर नरसिम्हा स्पॉन्ज आयरन फैक्ट्री ने की खानापूर्ति, लोगों को अब भी हो रही समस्या

Bismay Alankar Hazaribagh : हजारीबाग के नरसिम्हा स्पॉन्ज आयरन फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण की खबर">https://lagatar.in/">

लगातार डॉट इन
ने प्रमुखता से दिखायी थी. खबर में बताया गया था कि कैसे फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से लोग परेशान है. जिसकी वजह से वहां के लोग बीमार हो रहे है और खेतों में लगे फसल भी बर्बाद हो रहा है. इसे भी पढ़ें -नरसिम्हा">https://lagatar.in/entire-area-polluted-by-narasimha-sponge-factory-department-does-not-care-owner-is-doing-arbitrary/13770/">नरसिम्हा

स्पंज फैक्ट्री से पूरा इलाका हुआ प्रदूषित, विभाग को नहीं परवाह, मालिक कर रहा मनमानी

मुआवजे को लेकर नहीं हो रही बात

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

डॉट इन में खबर लगने के बाद कंपनी ने क्षतिपूर्ति की बात कही थी. हालांकि 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक मुआवजे को लेकर कोई बात नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-eviction-of-illegal-mini-gun-factory-operator-arrested/17125/">हजारीबाग

: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार

कई बाते सामने निकलकर आयी

जब हमारे रिपोर्टर ने इस बात की पड़ताल शुरू की तो कई बातें सामने निकलकर आने लगी. जिसमें प्रमुख मामला था फैक्ट्री और ग्रामीणों के बीच समन्वय को लेकर एक समिति का निर्माण करना. समिति का निर्माण भी किया गया. लेकिन ऊपर से देखने पर तो यह लगता था कि समिति गांव के हितों के लिए बनायी गई है. लेकिन धीरे-धीरे समिति की सच्चाई हमारे सामने खुलती चली गयी. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-eviction-of-illegal-mini-gun-factory-operator-arrested/17125/">हजारीबाग

: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार

कंपनी ने समिति में अपने लोगों को रखा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने हित को साधने के लिए समिति का निर्माण खुद से करवाया. अपने ही लोगों को समिति के सदस्य के रूप में कंपनी ने रखा. ताकि कंपनी से होने वाले प्रदूषण और अन्य मांगों पर ग्रामीणों के विरोध और अन्य बातों को दबाया जा सके. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-people-of-sugardehi-panchayat-are-unhappy-with-government-officials-and-mla-not-getting-benefit-of-scheme/17122/">देवघर

: सरकारी अधिकारियों और विधायक से नाखुश हैं शुगरदेही पंचायत के लोग, नहीं मिल रहा योजना का लाभ

समिति में मुखिया तक को शामिल नहीं किया गया

समिति में पंचायत के मुखिया तक को शामिल नहीं किया गया. समिति कितनी किसानों और ग्रामीणों की हितैषी है उसका समिति के सदस्यों के चयन से ही लगाया जा सकता है. बता दें कि प्रदूषण से त्रस्त किसान आत्महत्या तक करने की बात कर रहे है. समिति के लोगों ने तो खेत तक को देखना जरूरी नहीं समझा. इसे भी पढ़ें -परेड">https://lagatar.in/parade-and-tableaux-will-be-celebrated-republic-day-cultural-program-canceled/17119/">परेड

और झांकियां निकालकर मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया रद्द

ईएसपी के सुचारू रूप से नहीं चलने से होता है प्रदूषण

कंपनी के मैनेजर को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए लिखा भी गया. लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. बता दें कि फैक्ट्री में लगे ईएसपी के सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण इन क्षेत्रों में कंपनी से लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 प्रदूषण होता रहता है. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-criminal-absconded-with-rs-3-60-lakh-from-the-vehicle-of-businessman-who-came-to-the-temple/17113/">धनबाद:

अपराधी मंदिर आये व्यवसायी के वाहन से 3.60 लाख रुपये लेकर हुए फरार

प्रदूषण से फसल हो रहे खराब

इस प्रदूषण के कारण वैसे किसान जिनकी जमीन इस फैक्ट्री के आसपास है. उनकी फसल प्रदूषण और फैक्ट्री से निकलने वाले गंदगी से बर्बाद हो रही है. किसान">https://lagatar.in/">

लगातार
 अपने नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी प्रबंधक से बात कर रहे हैं. लेकिन अब प्रबंधक के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/kanakani-will-increase-with-mist-in-jharkhand-from-january-13-minimum-mercury-will-fall-from-8-to-9-degrees/17110/">झारखंड

में 13 जनवरी से धुंध के साथ बढ़ेगी कनकनी, 8 से 9 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम का पारा