Hazaribagh: राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के अन्तर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी वीबीडी डॉ. अनिल कुमार ने किया. इसके अतिरिक्त उद्घाटन समारोह में राज्य मुख्यालय के प्रशिक्षण सलाहकार बिनय कुमार, जिला स्तर से सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सीबी प्रतापन, जिला आरसीएच एवं डॉ कपीमुनि प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ आरके जायसवाल, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, मैमूर सुलतान, महेन्द्र पाल, फैयाज आलम व अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-met-head-of-imam-organization-umar-ahmed-ilyasi-called-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation/">आरएसएस
चीफ इमाम संगठन के प्रमुख से मिले, उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार दिया, कहा, हमारा DNA एक
चीफ इमाम संगठन के प्रमुख से मिले, उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार दिया, कहा, हमारा DNA एक
सिविल सर्जन हजारीबाग की ओर से मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने स्वयं कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल टैब्स व फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी टैब खाकर किया. मुख्य अतिथि ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि हजारीबाग जिला के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (बरही, बड़कट्ठा, बड़कागांव चौपारण, इचाक, कटकमसांडी, केरेडारी, विष्णुगढ़ एवं सदर हजारीबाग जिनका माइक्रोफाइलेरियम दर एक से अधिक है) में यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. दवा सेवन स्वास्थ्य कर्मियों सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका एवं सामुदायिक स्वयंसेवकों की ओर से कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें– अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-two-day-visit-to-bihar-will-be-involved-in-many-programs/">अमितशाह का दो दिवसीय बिहार दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल [wpse_comments_template]