: आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को मिला सहारा
अनुभवों को धरातल पर उतारने का करेंगे प्रयास : एसडीपीओ
उन्होंने बढ़ती नशाखोरी और साइबर अपराध को बड़ी समस्या बताया. कहा कि इससे निदान के लिए युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग और इचाक में प्रशिक्षण लेने के कारण उन्हें इस क्षेत्र में अपराध की प्रकृति की जानकारी है. राज्य सरकार के निर्देश और अब तक प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभवों को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें-केंद्र">https://lagatar.in/ed-is-working-on-the-instructions-of-the-central-government-sanjeev-bedia/">केंद्रसरकार के इशारे पर काम कर रही ईडी : संजीव बेदिया [wpse_comments_template]