Hazaribagh : भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे स्वछता पखवाड़ा अभियान के तहत एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने हजारीबाग की पहचान कहे जाने वाले झील के आस-पास शनिवार को सफाई अभियान चलाया. स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए एनटीपीसी परियोजना ने इस दौरान इमैजिनेशन थिएटर ग्रुप द्वारा साफ-सफाई पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसके जरिए नदी किनारे सफाई एवं जल निकायों तथा झीलों को प्लास्टिक व अन्य प्रदूषित सामग्रियों से बचाने का संदेश दिया गया. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-gm-said-cooperation-of-the-displaced-is-necessary-in-the-expansion-of-karo-project/">बेरमो
: जीएम ने कहा – कारो परियोजना के विस्तार में विस्थापितों का सहयोग जरूरी इमैजिनेशन थिएटर ग्रुप ने “स्वच्छ हजारीबाग, सुंदर हजारीबाग” नुकड़ नाटक के द्वारा स्थानीय आबादी को स्वच्छता से रखने के महत्व के बारे में बताया.वहीं, स्थानीय लोगों ने एनटीपीसी की इस पहल की जमकर सराहना की और झील तट एवं उसके आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने का संकल्प व्यक्त किया.गौरतलब है कि स्वछ्ता पखवाड़ा अभियान को 16 से 31 मई तक चलाया जायेगा. इस अभियान का उद्देश्य नदियों व झीलों के तटों की सफाई और एकत्रित प्लास्टिक कचरों का निस्तारण करना है. इसे भी पढ़ें-यूपी">https://lagatar.in/women-cannot-be-forced-to-work-in-up-from-7-pm-to-6-am-orders-of-yogi-government/">यूपी
में महिलाओं से शाम 7 से सुबह 6 बजे तक नहीं करा सकते जबरन काम, योगी सरकार का आदेश स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन एनटीपीसी के सिकरी साइट ऑफिस परिसर में एनटीपीसी के अधिकारियों के लिए भी कराया गया.इस अवसर पर अमित कुमार अस्थाना ने कहा कि इस क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, शायद जनता तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है और हम सभी केवल अपने स्वच्छता गतिविधियों का भली-भांति संचालन कर देश को स्वच्छ बना सकते हैं.इस अवसर पर बिरेन्द्र कुमार, अप्रमहाप्रबंधक पर्यावरण, आनंद अग्रवाल,महा प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य ग्ण्मानय अधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]