हजारीबाग : 50 फीसदी ही लगे हैं चापानल, एक ही चरण हुआ है डीडीटी का छिड़काव समेत 2 खबरें

सदाचार समिति ने की विकास कार्यों की समीक्षा, विधायक रामचन्द्र सिंह ने अधिकारियों से किया संवाद योजनाओं की प्रगति और लक्ष्य के बारे में ली जानकारी, लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश Hazaribagh : हजारीबाग परिसदन में मंगलवार को सदाचार समिति की जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस मौके पर विधायक रामचन्द्र सिंह ने अधिकारियों से संवाद करते हुए बारी-बारी से उनको मिले लक्ष्यों की जानकारी ली. साथ ही लक्ष्य को जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.उन्होंने पीएचडी विभाग अधिकारी से चापानल लगाए जाने एवं उसकी मरम्मत की जानकारी ली. साथ ही लक्ष्य के बारे में जाना कि 35 में से 16 पूर्ण कर ली गई है. बाकी का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान सामुदायिक शौचालय के रख रखाव की भी समीक्षा हुई. बाकी के कार्य को विधायक महोदय ने जल्द पूर्ण किये जाने का निदेश दिया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने डीडीटी के छिड़काव किए जाने की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-officials-visited-khalsa-hotel-on-the-second-day-of-the-bombing-incident/">धनबाद

: बमबाज़ी की घटना के दूसरे दिन भी पुलिस पदाधिकारियों ने खालसा होटल का किया दौरा

डीडीटी का पहले चरण का छिड़काव, दूसरे चरण का बाकी

अधिकारी ने बताया कि डीडीटी का पहले चरण का छिड़काव नगर निगम क्षेत्र में किया गया है. दूसरे चरण का छिड़काव बाकी है, जिसे जल्द किया जाएगा. बैठक के दौरान उत्पाद विभाग की ओर से जानकारी दी कि कि इस माह 110 प्रतिशत तथा पिछले माह 114 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई. वहीं पथ निर्माण विभाग की ओर से बताया गया कि सड़कों की मरम्मत की जा रही है. विधायक ने लक्ष्य को जल्द पूरा किए जाने की बात कही. वन विभाग की ओर से हाथियों से होने वाली समस्याओं को रखा गया. जन मानस को इससे परेशानी नहीं हो इसके लिए अधिकारी ने बताया कि सूचना प्राप्ति के तुरंत बाद ही हाथियों को भगाए जाने का प्रयास किया जाता है. साथ ही हाथियों से होने वाली क्षति तथा मुआवजा लोगों को दिया जा चुका है.

योजनाओं से लोगों को जोड़ने की कोशिश

जिला नियोजन ने अपने कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास योजना से संबंधित कार्य किया जा रहा है. मौके पर जेएसएलपीएस की ओर से फूलो झानो आशीर्वाद योजना तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. पूरे जिले में हजारों महिलाएं समूह में कार्य कर रही हैं. पलाश मार्ट तथा दीदी किचन एवं सदर अस्पताल में स्वयं सहायता समूह की दीदी कार्य कर अपने परिवान को भरण-पोषण कर रही हैं. मौके पर पेंशन से सबंधित भी जानकारी दी गई. बैठक में सूरज कुमार अवर सचिव तथा राजेश कुमार एएसओ, वीरेंद्र कुमार प्रतिवेदक के साथ विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/prk-naidu-becomes-chairman-of-jharkhand-state-police-complaint-authority/">झारखंड

राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के अध्यक्ष बने पीआरके नायडू
दूसरी खबर

हजारीबाग : साफ-सफाई के साथ बीमारियों से बचाव की दी गई जानकारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/safai-old-age_484-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> बुजुर्गों को कराया जलपान, लिया आशीर्वादगौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षिओं ने चलाया स्वच्छता अभियान Hazaribagh : गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण मुकुंदगंज, हजारीबाग की एनएसएस इकाई की ओर से मंगलवार को दीपूगढ़ा स्थित ओल्ड एज होम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो...का नारा बुलंद किया गया. महाविद्यालय के एनएसएस को-आर्डिनेटर एस. एस. मैती के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत ओल्ड एज होम की साफ-सफाई की गई. प्रशिक्षुओं ने बुजुर्गों को मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि से बचाव की जानकारी दी. उन्हें उबला पानी पीने, ताजा भोजन करने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने, जलजमाव नहीं करने आदि की सलाह दी. बाद में एनएसएस के कार्यकर्ताओं सह प्रशिक्षुओं ने बुजुर्गों को जलपान भी कराया. साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर एनएनएस को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. इसका मच्छर दिन में ही काटते हैं. ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग किया जाए. इससे डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है. एनएसएस की ओर से बुधवार भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मौके पर सहायक प्राध्यापक दीपमाला और गुलशन कुमार के साथ एनएसएस के कई कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/safai-old-age-1_375-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> [wpse_comments_template]