हजारीबाग : गिद्दी गोलीबारी कांड का राहुल दुबे ने लिया जिम्मा
Hazaibagh : जिले के गिद्दी में हुई गोलीबारी की घटना का अपराधी राहुल दुबे ने जिम्मा लिया है. राहुल दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गिद्दी रैली गड़ा कांटा घर में जो गोलीबारी की घटना हुई है, उस घटना की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग लेता है. रैलीगड़ा गिद्दी में जो भी काम कर रहे हैं, कान खोल कर सुन लो, यह मेरी चेतावनी थी. राहुल दुबे ने चेतावनी दी कि बिना मैनेज के काम चालू किया तो अगली बार खोपड़ी खोल देंगे.