हजारीबाग SDO की पत्नी ने आत्महत्या का किया प्रयास, गंभीर हालत में रांची रेफर
Hazaribagh : हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. यह घटना गुरुवार सुबह की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, अनिता कुमारी 70 फीसदी झुलस गयी हैं. वहीं पत्नी को बचाने में अशोक कुमार के भी दोनों हाथ जल गये हैं. अनिता कुमारी को बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया था. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रांची रेफर कर दिया है.