हजारीबाग: बोरे में मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

Hazaribagh: इचाक प्रखंड के लोटवा डैम में बोरे में बंद मानव खोपड़ी मिली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बोरे के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि मछु्आरों की नजर चट्टान में फंसी बोरे पर पड़ी तो इसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई. बंद बोरे में मानव खोपड़ी के अलावा कंकाल और पत्थर भी थे. इसमें हाथ पैर मोड़कर रखा मानव का कंकाल टूट गया था. लोगों को अंदेशा है कि किसी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए घटना को अंजाम देकर बोरे में शव को लेकर डैम में फेंका होगा. हालांकि आसपास के पदमा और इचाक थाने में किसी की गुमशुदगी का कोई मामला दर्ज नहीं है. लोगों का कहना है कि नेशनल पार्क जंगल और लोटवा डैम के किनारे का इलाका अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. तीन साल पहले भी लोटवा गांव जाने के रास्ते में एक अधेड़ का धड़ बरामद किया हुआ था. इसके कुछ दिन बाद उक्त व्यक्ति का सिर पदमा क्षेत्र के केवटा नदी से बरामद किया गया था. जांच के बाद शव बिहार के निवासी का बताया गया था. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम

मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3