हजारीबाग: टोल प्लाजा के विरोध में युवा संगठन का आमरण अनशन, जयंत सिन्हा ने कही समाधान की बात

Hazaribagh: हजारीबाग के नगवा हवाईअड्डे के पास बन रहे टोल प्लाजा को लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संघर्ष जारी है. इस क्रम में आदर्श युवा संगठन द्वारा लगातार प्रदर्शन और धरने के बाद अब आमरण अनशन शुरू किया गया है. पिछले दो दिन से 5 लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है. इसे भी देखें- इसी बीच आज हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा नगवा हवाईअड्डा टोल प्लाजा पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और जल्द समाधान करने की बात कही. कहा कि अभी मैं सारी चीजों को समझ रहा हूं. जरूरत पड़ी तो गडकरी जी से खुद बात करूंगा और सारी समस्या का समाधान करूंगा. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-plan-government-used-private-headmans-handiwork-watch-video/16800/">हजारीबाग:

योजना सरकारी, इस्तेमाल निजी, मुखिया की करतूत, देखें वीडियो…

नियम के खिलाफ हुआ निर्माण

1 जिले में 2 टोल प्लाजा बनने का विरोध लगातार यहां के स्थानीय लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नियम को ताक पर रखकर यहां टोल का निर्माण हुआ है. नियमतः एयरपोर्ट के पास टोल नहीं हो सकता. दूसरा नगर निगम क्षेत्र से जितनी दूरी पर टोल होना चाहिए उसका टोल पालन नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों को यहां कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. इन सब बातों को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-eviction-of-illegal-mini-gun-factory-operator-arrested/17125/">हजारीबाग

: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार