11 अधिसूचित जिलों में टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा मामला
दरअसल यह मामला 11 अधिसूचित जिलों में टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है, जिसमें नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देर को लेकर प्रार्थी राजीव मिश्रा समेत अन्य ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. अब इस मामले की सुनवाई 5 मई को होनी है तब तक शिक्षा सचिव अदालत को नियुक्ति में हो रही देर की वजह से अवगत कराएंगे. यह जानकारी झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने दी. प्रार्थी के मुताबिक दुमका और देवघर जिले में सरकार ने टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है लेकिन अन्य जिलों में होने वाली नियुक्तियों को लटकाया जा रहा है. https://english.lagatar.in/mla-irfans-warning-to-bjp-mp-stay-in-the-ground-here-is-our-secret-says-nishikant-will-inaugurate-your-chief-minister-humsafar-express-by-air/46613/https://english.lagatar.in/central-sarna-committee-asks-for-permission-for-sirhul-puja-and-ritual-program-from-cm/46654/