HC ने अनामिका गौतम की भूमि का निबंधन रद्द किए जाने की प्रक्रिया पर लगाई रोक, सरकार को काउन्टर दाखिल करने का निर्देश

Ranchi: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने देवघर में जमीन खरीद के मामले में उनके खिलाफ डीसी के द्वारा चलाई जा रही प्रक्रिया पर स्टे लगाने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें - अनामिका">https://lagatar.in/the-debate-on-the-quashing-petition-of-anamika-gautam-has-been-completed-by-all-the-parties-in-the-high-court/23868/">अनामिका

गौतम की क्वैशिंग याचिका पर हाईकोर्ट में सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी

मार्च में होगी अगली सुनवाई

प्रार्थी के अधिवक्ता के मुताबिक अनामिका गौतम ने देवघर में एक भूमि की खरीदारी की है और उस भूमि का निबंधन रद्द करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया था. झारखंड हाईकोर्ट में इस पर स्टे लगा दिया है और इस मामले में अगली सुनवाई के लिए मार्च की तिथि निर्धारित की है तब तक निबंधन रद्द किए जाने की प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया गया है. इसे भी पढ़ें - अनामिका">https://lagatar.in/high-court-seeks-written-response-from-all-parties-on-the-quashing-petition-of-anamika-gautam/23554/">अनामिका

गौतम की क्वैशिंग याचिका पर हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से मांगा लिखित जवाब

काउन्टर दाखिल करने का निर्देश दिया है

इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को 4 सप्ताह का समय देते हुए काउन्टर दाखिल करने का निर्देश दिया है.वही अनामिका गौतम से जुड़े मामलों को एक साथ सूचीबद्ध कर अदालत में अब सुनवाई की जाएगी. इस मामले की अगली सुनवाई है 4 सप्ताह बाद झारखंड हाई कोर्ट में होगी. इसे भी पढ़ें - निशिकांत">https://lagatar.in/hc-reaches-raayat-to-protest-the-cancellation-of-land-of-nishikants-wife-anamika/23544/">निशिकांत

की पत्नी अनामिका की जमीन का निबंधन रद्द करने के विरोध में रैयत पहुंचे HC

अनामिका गौतम द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई हुई

झारखंड हाईकोर्ट में अनामिका गौतम द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में इस याचिका पर सुनवाई के बाद देवघर डीसी द्वारा निबंधन की प्रक्रिया को रद्द किए जाने संबंधी प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इस मामले में प्रार्थी की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता और झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा ने पक्ष रखा जबकि राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. बता दें कि इसी भूमि के निबंधन के मामले में देवघर के सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे की भूमिका पर संदेह करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है. इसे भी पढ़ें - निशिकांत">https://lagatar.in/case-filed-against-nishikant-dubeys-wife-anamika-under-6-sections-including-420/19198/">निशिकांत

दुबे की पत्नी अनामिका के खिलाफ 420 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज