alt="" width="600" height="320" />
“अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने से मिलेगी कामयाबी”
जलसे में पहुंचे मुख्य मोकररीर ए खुशुशी मौलाना मुस्तफीज रहमान नदवी आरा बिहार ने लोगों को तकरीर में बताया कि हिफ्जे कुरान की दौलत दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है. कुरान के पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों खुशनसीब हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अल्लाह और उसके रसूल के बताएं मार्ग पर चलकर ही लोगों को कामयाबी मिल सकती है. हमें दुनियावीं तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी हासिल करनी चाहिए, जिससे दुनिया के साथ साथ आख़िरत की भी तैयारी हो सके. इसे भी पढ़ें :तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-raiyats-meeting-will-be-held-in-bondodih-on-march-12-to-protest-against-icha-dam/">तांतनगर: ईचा डैम के विरोध में 12 मार्च को होगी बोन्दोडीह में रैयतों की बैठक
alt="" width="600" height="320" />
मौके पर तकरीर और नात सुनने को मिली
वहीं हरदिल अजीज शायर मौलाना बशीर अहमद, भोजपुर बिहार ने अपने सुरीली आवाज से लोगों को खुश कर दिया. उन्होंने नात सुनाते हुए कहा कि मस्जिद में वो मिलेगा मंदिर में वो मिलेगा, हिंदू का है वो ईश्वर मुस्लिम का है वो खुदा. जलसा में पहुंचे मेहमान मौलाना मो नसीम अनवर नदवी इटकी रांची, मौलाना अब्दुल हकीम नदवी रांची मुफ्ती मौलाना गुलाम सरवर लातेहार मुफ्ती अतीकुर्रहमान साहब के द्वारा भी अपने अपने तकरीर व नात सुनाई गई. जलसा को कामयाब बनाने में मदरसा के नाज़िम मौलाना रिजवान दानिश नदवी, डॉ शम्स राजा, हाफिज मो एहसान, हाजी तौफीक, हाजी शकील, मौलाना इरफान व मदरसा के उस्ताद व बच्चों का सराहनीय योगदान रहा. जलसा से पूर्व बाद नमाज मगरीब से इशा तक मदरसा के छोटे छोटे बच्चों का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. जलसा में चंदवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/in-this-area-of-bihar-daughters-get-married-sons-remain-bachelor/">बिहारके इस इलाके में बेटियों की हो जाती है शादी, बेटे रह जाते हैं कुंवारे [wpse_comments_template]