Ranchi : झारखंड सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवेदन और सत्यापन करने के लिए 25 मई तक अंतिम मौका दिया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों, इकाइयों और कार्यालयों को निर्देश भेजे हैं कि वे समय पर योजना के पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कराएं. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु">https://lagatar.in/bengaluru-heavy-rains-disrupt-life-opposition-attacks-government/">बेंगलुरु
: भारी बारिश से जलजमाव, जनजीवन अस्त-व्यस्त, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में पुलिस मुख्यालय को मार्च महीने में ही पत्र लिखा था. लेकिन समीक्षा में पाया गया कि अब भी कई अधिकारी और कर्मचारी पंजीकरण और सत्यापन के साथ आवेदन नहीं दिये हैं. ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों को हर हाल में 25 मई तक अपना आवेदन पूरा करने के लिए कहा गया है. मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि जो पुलिसकर्मी 25 मई तक आवेदन नहीं करेंगे, वे इस लाभ से वंचित रह सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत पंजीकरण और सत्यापन पूरा होने के बाद पुलिसकर्मियों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-coal-trade-illegal-mines-opened-in-gola-of-ramgarh/">अवैध
कोयला कारोबारः रामगढ़ के गोला में अवैध माइंस ही खोल दिया