Patna : राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शुक्रवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम ने तेज प्रताप की जांच की और इलाज में जुटी है. अस्पताल से तेज प्रताप की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह ऑक्सीजन मास्क पहने नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार घर पर ही तेजप्रताप को सीने में दर्द महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि इससे पहले जुलाई 2023 में भी तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी थी. पटना के मेडिवर्सल अस्पताल के आईसीयू में कुछ समय इलाज चलने के बाद वह बेहतर महसूस करने लगे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. बता दें कि तेजप्रताप वर्तमान में हसनपुर सीट से विधायक हैं. आरजेडी और जेडीयू की सरकार में वह वन एवं पर्यावरण मंत्री थे. वह स्वास्थ्य मंत्री भी रच चुके हैं. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/poster-politics-in-bihar-rjd-put-up-hoardings-of-scams-of-bjp-governments/">बिहार
में पोस्टर पॉलिटिक्सः आरजेडी ने लगायी बीजेपी सरकारों के घोटालों की हॉर्डिंग [wpse_comments_template]