Patna: यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने केंद्र, बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया. साथ ही सुनवाई के लिये अगली तारीख 21 अप्रैल को तय की गई है. मनीष कश्यप ने अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत लगाए गए आरोपों को हटाने की अर्जी दाखिल की है. बता दें कि, मनीष कश्यप ने 5 अप्रैल को अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच थे. अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत के साथ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को भी एक साथ जोड़ने की मांग की थी. तमिलनाडु में कथित हिंसा के फेक वीडियो चलाने के मामले में उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी. केस के लिस्ट नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. इसे भी पढ़ें: म्यांमार">https://lagatar.in/myanmar-army-bombarded-civilians-by-airstrikes-fired-killed-100-including-women-and-children/">म्यांमार
: सेना ने आम नागरिकों पर हवाई हमले किये, बरसाये बम, महिला-बच्चे समेत 100 की मौत [wpse_comments_template]