Dhanbad : जिले बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा है. शनिवार देर रात वासेपुर के आरा मोड़ के पास कुछ बदमाशों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घर में रहने वाली महिला ने बताया कि इस वारदात को कुख्यात डॉन फहीम खान के भतीजे और उनके साथियों ने अंजाम दिया, जिन्होंने करीब 14 राउंड गोलियां चलाईं.
गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम के नेतृत्व में बैंक मोड़ और भूली समेत कई थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल से जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.अचानक हुई इस गोलीबारी की घटना से पूरे वासेपुर इलाके में दहशत का माहौल है.
यह घटना एक बार फिर वासेपुर में गैंगवार और आपराधिक गतिविधियों के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करती है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.