Ranchi : एचईसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य मंगलवार सामूहिक अवकाश पर रहे. इस संबंध में एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि प्रबंधन को 2 जनवरी को पत्र लिखा गया था. सात दिनों के अंदर पत्र का जवाब प्रबंधन से देने का आग्रह किया गया था. मगर प्रबंधन ने निर्धारित समय के अंदर पत्र का जवाब नहीं दिया. इसलिए एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि बकाया वेतन आदि भुगतान को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. गत एक साल से एसोसिएशन पीएम, भारी उद्योग मंत्री आदि को लगातार पत्राचार कर रहा है. यहां कार्यरत समस्त कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराता रहा है, लेकिन आज तक कही से भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. ऐसे में अब सड़क पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. आज प्रदर्शन के दौरान एचईसी ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के पीएस पासवान, खेत्रो मोहन टुडू, पूर्णेंदु दत्ता मिश्रा, रोशन कुमार, अमित मिश्रा, सुभाष चंद्रा, शशि कुमार, शशि भूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : घने">https://lagatar.in/dense-fog-hits-many-flights-and-trains-delayed-delhi-airport-packed-with-passengers/">घने
कोहरे की मार, कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट, दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों से खचाखच भरा [wpse_comments_template]