जनता के साथ छलावा कर रही हेमंत सरकार : मनीष जायसवाल

Hazaribagh: सांसद मनीष जायसवाल ने झंडा चौक स्थित सांसद सेवा कार्यालय में कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की जनता के साथ छलावा कर रही है. यहां की बहन-बेटियों को पैसा और सोने का सिक्का देने की घोषणा सफेद झूठ निकली. किसी के खाते में न पैसे गए और न शादी में होने का सिक्का मिला. युवाओं, बेरोजगारों को भी बरगलाया. अब जब भाजपा मोदी की गारंटी के साथ गोगो दीदी योजना लायी है, तो झामुमो, कांग्रेस और राजद की ठगबंधन सरकार के पसीने छूटने लगे हैं. खुद भाजपा की योजना चोरी की और हमें ही नकलची बता रहे हैं. सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार बहन-बेटियों के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहले से योजना चला रही है. उसी का नकल कर हेमंत सरकार वह भी कार्यकाल के चार साल आठ माह पूरे होने पर मंइयां सम्मान योजना लाकर बेटी-बहनों को झांसा दे रही है. किसी के खाते में कोई पैसा नहीं आया है. यहां समूह में पहुंचीं दीदियों से आप पूछ सकते हैं. अब जब भाजपा गोगो (मां) दीदी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की, तो हेमंत सरकार उनसे 2500 रुपये देने का फाॅर्म भरवा रही है. यह छलावा नहीं, तो और क्या है. महिलाओं को चाहिए कि चूल्हा-चौके के नाम पर 2000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा करने वाली सरकार से पहले बकाया मांग लें, फिर दूसरा आवेदन भरें. उन्हें पारिवारिक लाभ की राशि भी नहीं मिली. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ गोगो दीदी योजना लायी है, जो हर माह की 11 तारीख को लाभुकों के खाते में हर हाल में चला जाएगा. वहीं महिलाओं को दो रसोई गैस सिलेंडर भी मिलेगा.

बेरोजगारी पर भी झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया

सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार के घोषणा पत्र में बेरोज़गारी भत्ता भी थी, जो आज तक किसी को नहीं मिला. करीब 2.87 लाख वैकेंसी भी नहीं भर पाई. अगर झारखंड में एनडीए की सरकार बनी, तो युवाओं के रोजगार के लिए सबसे पहले 2.87 लाख की वैकेंसी लाएगी ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा यहां साफ-सुथरी नहीं हुई. झारखंड पेपर लीक में देश का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है. कर्नाटक और हिमाचल में भी कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. उनके किसानों, बेरोजगारों के घोषणा पत्र धूल फांकते रहे हैं.

मोदी और रघुवर सरकार के कार्यकाल को सराहा

जायसवाल ने मोदी और रघुवर समेत अन्य राज्यों की भाजपा सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी लाडली योजना के तहत लाखों बहन-बेटियों को लाभ मिला. उज्ज्वला योजना से महिलाओं को रसोई में राहत हुई. हिमाचल में भाजपा की सरकार में पेंशन और तनख्वाह पर लोगों ने सुखी जीवन व्यतीत की. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में महतारी योजना चल रही है. रघुवर सरकार में विकास के काफी काम हुए. उग्रवाद खत्म हुआ. लाॅ एंड आर्डर दुरुस्त रहा. भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार में हर काम जनहित और कुशल प्रबंधन में हुआ. प्रेसवार्ता में बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, अनिल मिश्रा, विजय वर्मा, प्रदीप प्रसाद समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

दीदियों ने कहा, नहीं आयी है राशि, हम भर रहे गोगो दीदी फाॅर्म

सांसद के सेवा कार्यालय पहुंचीं करीब 50 दीदियों ने कहा कि उनके खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं आयी है. उन्हें भाजपा और मोदी पर भरोसा है. सांसद ने बताया है कि गोगो दीदी योजना पर मोदी की गारंटी है. वे लोग वही आवेदन भरने यहां आयी हैं. एक सवाल पर जायसवाल ने कहा कि गोगो दीदी योजना पर जो सवाल उठा रहे हैं, वह राजनीति रोटी सेंक रहे हैं. जिला प्रशासन अगर इसे भ्रामक बता रहा है, तो हेमंत सरकार के आदेश और दबाव में यह किया जा रहा है. अभी चुनाव आदर्श आचार संहिता नहीं लगा है. इसलिए हम कोई भी योजना ला सकते हैं. इस पर हमारा अधिकार है. इसे भी पढ़ें - रतन">https://lagatar.in/politics-industry-sports-and-bollywood-world-mourn-the-demise-of-ratan-tata-paid-tribute/">रतन

टाटा के निधन पर राजनीति, उद्योग, खेल और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर…दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]